जमशेदपुर :जमशेदपुर से सटे धालभूमगढ़ में बीते दिन 25 फरवरी को ट्रक चालक 38 वर्षीय रमेश कुमार की ट्रेलर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी,मुआवजे की मांग को लेकर
परिवार वालो ने जमशेदपुर के काशीडीह स्थित उद्योगपति काबरा के कार्यालय में जमकर हंगामा किया जहां साकची थाना की पुलिस पहुंचकर मामला को शांत करने का प्रयास किया। बताया जाता है कि मृतक रमेश कुमार तारापुर में ट्रक चालक था, वह ट्रक लेकर जा रहा था इसे बीच धालभूमगढ़ के समीप ब्रेकडाउन होने पर गाडी से उतरकर चेक कर रहा था, इसी बीच एक ट्रेलर उसे रौंदते हुए फरार हो गया जहां रमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद पुलिस की जांच में वह ट्रेलर काबरा ट्रांसपोर्ट की निकली, इसे लेकर परिवार वालों ने काबरा ट्रांसपोर्ट के मालिक से मुआवजे की मांग की, लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बावजूद कोई पहल नहीं होने पर, परिवार वालों के समर्थन में बस्ती वासी एक जुट होकर काबरा ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंचे,लेकिन वहां पूरा कार्यालय परिसर खाली पड़ा था और कर्मचारी नदारत थे, किसी तरह परिवार वाले काबरा से संपर्क किया उसने कुछ देर में आने की बात कह वे भी कार्यालय से निकल गए और मुआवजा देने के लिए आनाकानी करने लगे।
इसके बाद लोग जमकर हंगामा किया इसकी जानकारी मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करने में प्रयास किया। इधर परिवार वालों की मांग थी कि, रमेश कुमार बिहार समस्तीपुर का रहने वाला है जमशेदपुर में बर्मामाइंस एस टाइप कोयला टाल के समीप भाड़े के घर में अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहता था, उसकी मौत के बाद अब उस परिवार का भरम पोषण करने वाला कोई नहीं है,इसलिए ट्रांसपोर्टर परिवार वालों को उचित मुआवजा दे और बच्चों का भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी उठाएं, अन्यथा वे लोग से कार्यालय से शव यात्रा निकालकर, उनके आवास में प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। बहरहाल पुलिस स्तिथि को नियंत्रित करने का प्रयास में जुटी हुई है।