जमशेदपुर : कहा जाता है कि बुरा कर्म का बुरा नतीजा ऐसा ही वारदात जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के हीरो शोरूम में घटित हुई जहां शोरूम के मैनेजर ने ही तीन मोटरसाइकिल को बेचने का बाद उन रुपयों को गबन करने का प्रयास किया जिसकी शिकायत यूनियन बाईक के मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने बिरसानगर थाना में 21 अक्टूबर को लिखित शिकायत की जिसमें बताया गया कि जब जितेंद्र से बिक्री किए गए तीन मोटरसाइकिल के लगभग 2 लाख रुपए जमा करने को कहा गया तो वह दिन प्रतिदिन टालने लगा जिसके बाद उन्होंने एक अन्य कर्मचारियों को भेज कर मामले की जांच कराई जांच में पाया की फर्जी कागजात देकर मोटरसाइकिल के अलावा कई पार्ट्स भी उसने बिक्री कर दी थी जब कागजातों की जांच के लिए अलमारी खोला गया तो उसके अंदर एक पिस्तौल बरामद हुई इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यूनियन बाइक के शोरूम में विगत 12 वर्षों से कार्य कर रहा है लेकिन बिरसानगर के शोरूम में वह मैनेजर के रूप में 3 साल से कार्यरत था।
उसे पिछले कुछ माह से ऑनलाइन लोटस वेबसाइट से जुए खेलने की लत लग गई थी जिसमें वह लगभग 2 लाख रुपए हार चुका था इसी वजह से वह 3 मोटरसाइकिल फर्जी तरीके से बिक्री कर दी । सिटी एसपी कुमार शिभाशीष ने बताया कि इस काम में उलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले नितेश कुमार की भी मिलीभगत थी जबकि डराने धमकाने के लिए उलीडीह के ही रहने वाले राशिख इकबाल ने पिस्टल दी थी।फिलहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।