रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जांच एजेंसी ने विशेष अदालत में आवेदन देकर 21 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है। सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब इनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कई प्रभावशाली व्यक्तियों, उच्चाधिकारियों और राजनीतिक नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई है। जांच एजेंसी ने पूरे मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और जल्द ही सभी आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा। कोर्ट से अनुमति मिलते ही सीबीआई त्वरित कार्रवाई करेगी।
इस भर्ती घोटाले ने झारखंड की सरकारी नियुक्तियों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लंबे समय से चल रही जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अगर गिरफ्तारी वारंट जारी होता है, तो आने वाले दिनों में कई बड़े नाम कानून के घेरे में आ सकते हैं। यह कार्रवाई प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।