मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए जनप्रतिनिधि हुए सक्रिय
2024 के चुनाव नजदीक आते ही सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही मतदाता पहचान पत्र बनाने मतदाता सूची संधारण कार्य करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। झारखंड के सरायके खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 के पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में अपने मतदाताओं के नए सिरे से वोटर लिस्ट बनवाने, सुधार करने एवं स्थानांतरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।वार्ड 17 के पूर्व पार्षद नीतू शर्मा द्वारा पहचान पत्र के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के मतदाता काफी सक्रिय रूप से अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार करवाने, सहित स्थानांतरण करवाने हेतु जुटे रहे । जिसमें नया पहचान पत्र 18 साल से ऊपर के युवा तथा युवतियां का फॉर्म भरा गया, साथ ही सुधार हेतु तथा स्थानांतरण हेतु फॉर्म भरा गया। काफी पुराने पहचान पत्र का भी वितरण किया गया है। जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में वोट मतदाताओं की नाम जुड़वाने के लिए सक्रिय हैं।