जमशेदपुर : मुख्यमंत्री के निर्देश एवं पुलिस महानिदेशक के पहल पर पूरे झारखंड में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस क्रम में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम और घाटशिला के प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई।घाटशिला में आयोजित शिविर में जोनल आईजी अखिलेश झा जबकि जमशेदपुर में ssp किशोर कौशल मौजूद थे। यह विभाग का तृतीय शिविर है, पहला शिविर अक्टूबर 2024, दूसरा दिसंबर माह में और तीसरा 2025 के जनवरी में आयोजित की गई है। इसी शिविर के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए आवेदन दिया गया।
जिसका विभाग की ओर से तय समय पर समाधान की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस दौरान घाटशिला में 3 स्टॉल लगाए गए, जहां 18 आवेदन प्राप्त हुए वहीं जमशेदपुर में 4 स्टॉल के माध्यम से 42 आवेदन प्राप्त किए गए। इस आयोजित शिविर को लेकर आईजी अखिलेश झा ने कहा कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है, उसे जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इसे लेकर आमजनों में पुलिस के प्रति अच्छा संदेश जा रहा है, वही सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का भी प्रयास किया जा रहा है।