जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल का अपना 34वां वार्षिक उत्सव बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम पर शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णिमा दास और स्कूल के प्रिंसिपल मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत कक्षा एलकेजी से दसवीं कक्षा तक, अपने वर्ग में अव्वल आए 42 बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला की गई।
वही इस मौके पर प्रिंसिपल मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल में वैसे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनके माता-पिता काफी गरीब और दैनिक मजदूरी एवं छोटी-मोटी दुकान चला कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं वैसे बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं उनके टैलेंट को निखार कर एक बड़े स्टेज में पहुंचना उद्देश्य है उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर कोई इसरो में वैज्ञानिक है तो कोई प्रशासनिक विभाग में उच्च पद पर है इससे स्कूल गौरांवित है, वही इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षिका और अभिभावक भी अपने हुनर को प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया ।