जमशेदपुर: जमशेदपुर में विगत कुछ माह से विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत जिला पुलिस ने एक महीने में 22 मोटरसाइकिल सहित चार चोर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चोर गिरोह के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ माह में जमशेदपुर में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, जिसे लेकर विभिन्न थाना प्रभारी को यह निर्देशित किया गया था कि जितने भी पूर्व के चोर गिरोह है उनसे पूछताछ की जाए इसी क्रम में बीते दिनों बिरसानगर थाना पुलिस ने कुछ अपराधियों से पूछताछ की, जिनके द्वारा दी गई जानकारी पर बिरसानगर से सौरभ झींगन उर्फ जिंदल, विकी कर्मकार उर्फ भोलू और बर्मामाइंस से धीरज पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन लोगों द्वारा स्वीकार किया कि चोरी की घटना को उनके द्वारा अंजाम दिया गया है ।
जिनके निशानदेही पर छह बाइक बरामद की है,गिरफ्तार तीनो अपराधी पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके है।इसके अलावा साकची, मानगो और सितारांमडेरा थाना से भी बाइक बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक महीने में कुल 22 मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं पिछले डेढ़ महीने में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुई 6 मोटरसाइकिल के मामले में सिटी sp ने कहा कि पुलिस अनुसंधान आरंभ कर दी है, जिसमें से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।वही इस घटना को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल चोर गिरोह की पहचान कर ली गई है, जल्द ही चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरोह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस कार्रवाई के बाद मोटरसाइकिल चोरी की घटना में जरूर अंकुश लगेगा।