सरायकेला / (संजीव मेहता) : जलापूर्ति योजना में रेलवे खलनायक बना हुआ है। रेलवे प्रशासन द्वारा अभी भी 22 किलोमीटर रेलवे की जमीन और आदित्यपुर 1 को 2 से जोड़ने के लिए पाइप लाइन के रेल लाइन क्रॉस करने के कार्य की एनओसी नहीं है। इस बात को जनहित याचिका दायर करने वाली सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है जिस पर मुख्य सचिव ने तत्काल रेलवे के अधिकारियों को एनओसी देने का आग्रह किया है। बता दें कि, जलापूर्ति योजना में रेलवे व वन विभाग से एनओसी का मामलां अभी भी लंबित है। इसके कारण योजना के जल्दी पूरा-होने में साफ बाधा नजर आ रही है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीतारामपुर में निर्माणाधीन ट्रीटमेट प्लांट के कार्य पूरा होने से जलापूर्ति योजना का कार्य बहुत हद तक पूरा हो जाएगा। बता दें कि, इस योजना में 450 किलोमीटर पाइप में से 410 किलोमीटर लिए वन विंभाग का क्लियरेंस मिल चुका है, लेकिन बाकी की जमीन पर रेलवे का एनओसी अभी लंबित है। आदित्यपुर की जनता को अभी जल झेलना पड़ेगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी रेलवे से एनओसी लेना है।