Saraikela (संजीव मेहता) : सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने जल संकट समस्या समेत जनमुद्दों को लेकर गुरुवार को जन कल्याण मोर्चा ने नगर निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है. मोर्चा के शिष्ट मंडल ने आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश से आज उनके कार्यालय में मिला एवं ज्ञापन सौंपा. जिसमें जलापूर्ति को लेकर काम कर रहे जिंदल को चौथे एक्सटेंशन के बाद भी आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलपूर्ति का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा नहीं होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया.
मोर्चा ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल के अत्यंत गंभीर समस्या के मद्देनजर समुचित पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसी भी उपभोक्ता के द्वारा अपने निजी खर्चे पर बोरिंग करने की मांग पर तत्क्षण अनापत्ति उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा प्राथमिकता के आधार पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार डीप बोरिंग करने, आदित्यपुर कॉलोनी की कई सड़कों की मरमति कराने के लिए पथ निर्माण विभाग सरायकेला प्रमंडल को सराहा गया, साथ ही आदित्यपुर 1 शिव मंदिर से लेकर पान दुकान चौक तक जर्जर सड़क की तत्काल मरमति कराने की मांग की गई. रामनवमी पर्व प्रारम्भ हो चूका है, सभी जगहों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराने एवं पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की गई. मोर्चा की मांगों पर प्रशासक ने बताया कि
दो बड़ा नया टैंकर 10 दिनों के अंदर आ रहा है जिससे पूरे नगर निगम क्षेत्र में 4 बड़ा टैंकर एवं 16 छोटे टैंकर से जरुरत मंद जगहों पर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे पेयजल की किलत नहीं होगी. जनता का सहयोग अपेक्षित है. कोई भी उपभोक्ता यदि नया बोरिंग के लिए आवेदन देता है तो उन्हें तुरंत 24 घंटे के अंदर सरकारी शुल्क 1000/-रुपये लेकर अनापति दिया जा रहा है. आसंगी की एक महिला की शिकायत थी की प्रशासक के आदेश होने के बाद भी नया बोरिंग के लिए सरकारी शुल्क जमा करने के लिए दौड़ाया जा रहा है, प्रशासक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बंधित सहायक से उनको इस जिम्मेदारी से हटाने का आदेश दिया. रामनवमी के मद्देनज़र सभी अखाड़ों में साफ सफाई चल रहा है. प्रशासक से मिलने वाले शिष्टमण्डल में मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश, कार्य कारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष देवांग चंद मुखी एवं लिली दास, सचिव सह पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं बाबू तांती, प्रवक्ता दिवाकर झा, कार्यकारिणी सदस्य विष्णुदेव गिरी, रमेश बालमुचू एवं श्रीराम ठाकुर शामिल थे.