बिहार / बिहार शरीफ : नालंदा जिले के अंतर्गत बिहारशरीफ में जदयू के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को जुआ खेलते और अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। यह छापेमारी नगर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को रात अम्बेर चौक के पास स्थित एक मकान में की गई। छापेमारी के दौरान 6 लोग नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने मौके से 2.88 लाख रुपये नगद, 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब, 10 पैकेट ताश की गड्डियां, 14 मोबाइल फोन और 9 बाइक जब्त कीं। शराब की खेप मकान के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे और किचन से बरामद की गई। गिरफ्तारी के 15 घंटे बाद जदयू नेता सीताराम प्रसाद को पार्टी ने आजीवन निष्कासित कर दिया।
जदयू प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि पार्टी ने यह कड़ा कदम उठाते हुए सीताराम प्रसाद को हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया है। गिरफ्तार लोगों में से चार एक साल पहले भी जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे, जो दोबारा इस अपराध में शामिल पाए गए।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब का कारोबार और जुआ खेलना बिहार में अब भी एक गंभीर समस्या है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई ने इस घटना को उजागर किया, जिससे प्रशासन और कानून व्यवस्था की सख्ती को भी प्रदर्शित किया गया है। जदयू द्वारा अपने नेता के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से यह संकेत जाता है कि पार्टी अपने सदस्यों की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।