जमशेदपुर : इस्टाग्राम से शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया यह घटना जमशेदपुर के थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में घटित हुई जहां झगड़े के बाद यूवको ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया जिनका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है घटना के बारे में घायल पक्ष और सिद्दगोडा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी के अनुसार के घटना की शुरुआत बीते पांच 6 दिनों से चली आ रही थी कारण यह है कि आरोपी और घायल सभी एक ही कॉलेज के छात्र और मित्र हैं लेकिन इंस्टाग्राम में किसी मैसेज को लेकर गुरुनाम नामक युवक और इंद्रजीत के बीच खटास उत्पन्न हो गई उसके बाद इंद्रजीत ने गुरुनाम से बदला लेने की ठान ली,इधर बीती रात 9:30 बजे के लगभग गुरुनाम अपने साथी अरुण लोहार और सुमित सिंह के साथ एक और मित्र से मिलने जा रहे थे लेकिन वह मित्र घर पर नहीं मिला तो वे लोग वापस होने लगे इसी बीच न्यू बारीडीह पार्क के पास इंद्रजीत अपने चार-पांच साथियों के साथ खड़ा था।
फिर क्या था इंद्रजीत ने गुरु नाम पर हमला कर दिया इधर गुरुनाम पर हमला होता देख अरुण और सुमित बीच बचाव करने लगे इसी बीच इंद्रजीत के साथ मौजूद यूवको में से एक ने पेपर कटर वाली चाकू से हमला कर दिया जिसमें सुमित और अरुण घायल हो गए इस हमले में गुरुनाम को हल्की चोट लगी लेकिन अरुण के गर्दन के आगे और पीछे गहरा गंभीर जख्म लग गया।इधर दोनों घायल के मूर्छित होकर सड़क पर गिर जाने के बाद इंद्रजीत और अन्य साथी वहां से फरार हो गए वहीं घटना के बाद परिवार वालों को सूचना मिलने पर परिजन दोनों घायलों को लेकर एमजीएम पहुंचे जहां दोनों के इलाज चल रहा है वही लिखित नामजद आरोपी इंद्रजीत के खिलाफ गुरुनाम की ओर से सिद्धगोडा थाना में मामला दर्ज कराया है घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।