जमशेदपुर : इंडियन गैस ट्रक में बांस ले जाते हुए बीती रात भुइंयाडीह में डिवाइडर से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक छोर के सड़क पर परिचालक बाधित हो गया है। ट्रक ड्राइवर रवि ने बताया कि रात 11:30 बजे चाकुलिया से बांस लेकर जमशेदपुर के भुइंयाडीह लकड़ी टॉल जा रहा था,इसी बीच बगल से चार चक्का वाहन ओवरटेक करने और डिवाइडर में इंडिकेटर रेडियम स्टिकर नहीं लगे होने से वह नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया, जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे उसे 50000 से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वही बता दे की ट्रक इंडियन गैस कंपनी का गैस डिलीवरी करता है साथ ही निजी कार्य के तहत बांस धुलाई इनके द्वारा की जाती है।
फिलहाल दुर्घटना के 12 घंटा बाद भी ट्रक को बीच सड़क से नहीं हटाए जाने से उस सड़क से आने जाने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही स्थानीय वासियों को कहना है कि कई बार टाटा स्टील और स्थानीय थाना को डिवाइडर में इंडिकेटर रेडियम स्टीकर लगाने की मांग की है क्योंकि इसके नहीं होने से यहां हमेशा दुर्घटनाएं घटती रहती है,लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुई है जिससे एक बार फिर बड़े वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई अगर इस दुर्घटना में ट्रक पलट जाती तो एक बड़ी हादसा हो सकती थी।