सरायकेला : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था इप्टा द्वारा रविवार को 320वीं बैठक सेतु बिहार प्राइवेट आईटीआई नीमपाड़ा बस्ती नियर गम्हरिया रेलवे स्टेशन झारखंड कैंपस में हुई. जिसमें एक बाल मेला समारोह इप्टा के कैलेंडर के अनुसार आयोजित हुआ. इसमें 101 विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. इस सहभागिता प्रमाण पत्र का अर्थ यह है कि जिस बच्चे को यह प्रमाण पत्र मिला वह बच्चे हो या बच्चियों किसी भी उच्च प्रतियोगिता के लिए उसे बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनको अपने गृह जिला में ही उच्च शिक्षा दी जाएगी।
इस प्रकार आज बच्चों को प्रमाण पत्र देने मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार पांडे योग शिक्षक को आमंत्रित किया गया था. उनके साथ समाजसेवी डॉक्टर नथुनी सिंह, आर बी निराला, डी एस ठाकुर, इकबाल हुसैन, लाल भगत महतो, सुनील कुमार सिंह, आनंद गौर माथुर, डॉ परमानंद मोदी संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंअभिभावक महोदय उपस्थित थे।