पटना : पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल पांच लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस हादसे का कारण बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े एक हाईवा वाहन को नवादा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी।बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने इसे एक दुर्घटना बताया और बताया कि सड़क के किनारे खड़े लोगों के द्वारा हाईवा वाहन की दिशा में चेतावनी दी गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस घटना की जांच कर कार्रवाई कर रही है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने घायलों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।