प्रतीक सिंह/नई दिल्ली : नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक का कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं हुए, हालांकि पहले उनके शामिल होने की संभावना थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में उपस्थित हुईं, लेकिन वे बीच में ही बैठक छोड़कर चली गईं। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें बोलने से रोका गया और केवल 5 मिनट बोलने के बाद ही चुप करवा दिया गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने बैठक छोड़ दी और घोषणा की कि वे अब इस बैठक में कभी शामिल नहीं होंगी। हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल होने को लेकर शुक्रवार रात तक संशय बना रहा, लेकिन शनिवार सुबह स्पष्ट हो गया कि वे शामिल नहीं होंगे। सोरेन ने पहले कहा था कि वे बैठक में जाएंगे और झारखंड के बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग करेंगे, लेकिन इंडिया गठबंधन के बहिष्कार के बाद उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पहले ही बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनराई विजयन, और दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने भी बैठक का बहिष्कार किया। हालांकि, पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी।