जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस की सक्रियता से अपराधीक घटना घटित होने से पूर्व ही एमजीएम थाना पुलिस ने गणेश सिंह गिरोह के सक्रिय अपराधकमी स्वराज गगराई को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण sp ऋषभ गर्ग ने जानकारी दी कि, बीती शाम गुप्त सूचना मिली थी कि गणेश सिंह गिरोह के अपराधकर्मी स्वराज गगराई, डिमना रोड में किसी की हत्या करने की फिराक में है।जिसके बाद वरीय अधिकारी को दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर डिमना रोड पहुंची, जहां से स्वराज को गिरफ्तार किया गया । जिसकी तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस और मोबाइल जब्त की गई ।
पूछताछ में उसने बताया कि गणेश सिंह के कहने पर वह अपने विरोधी की हत्या करने के लिए उस क्षेत्र में घूम रहा था। इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस की तत्परता से घटना घटित होने से पूर्व ही उसे नाकाम करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो जिला पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इधर गिरफ्तार अपराधी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक विरासत में भेज दिया गया।