चेन्नई:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दक्षिणी राज्यों को भरोसा दिलाया कि आगामी परिसीमन प्रक्रिया में उन्हें कोई लोकसभा सीट नहीं खोनी पड़ेगी। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी राज्य को अपनी सीट गंवाने का सामना न करना पड़े। उनका यह बयान उन राज्यों की चिंताओं के बीच आया है जो परिसीमन के कारण सीटों के घटने को लेकर चिंतित हैं। इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया था कि वह इस मामले में राज्य के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन ने 5 मार्च को इस विषय पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, ताकि इस पर सभी दलों के नेताओं के विचार सुने जा सकें।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभा में कहा कि दक्षिण भारत के लोग आश्वस्त रहें, केंद्र सरकार उनके हितों का पूरा ध्यान रखेगी और उनकी उचित प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करेगी। शाह के इस आश्वासन से दक्षिणी राज्यों को फिलहाल राहत मिली है, क्योंकि इन राज्यों ने 2026 की जनगणना के आधार पर परिसीमन में अपनी सीटों के घटने की आशंका जताई थी।
इन राज्यों का यह भी कहना है कि 1971 की जनगणना के आधार पर तय की गई सीटों के अनुपात को बरकरार रखा जाए, जब तक कि सभी राज्य जनसंख्या नियंत्रण उपायों को पूरी तरह से लागू नहीं करते। साथ ही, इन राज्यों ने केंद्रीय करों के हस्तांतरण में लगातार हो रही कमी पर भी चिंता जताई है।