रांची : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के हथियाडीह गांव के ग्रामीणों और जमना ऑटो लिमिटेड के बीच के रास्ते और जमीन का विवाद अब राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे हथियाडीह में जियाडा द्वारा फुटबॉल मैदान को उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए जाने वाले जमीन को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया l जिसे समझौते के तहत मैदान के विवाद को खत्म कर दिया गया। परंतु रास्ते का विवाद अभी भी मुंह बाए खड़ी है। कभी समझौते पर बात बनती है तो कभी बात बनते बनते बिगड़ जा रही है। जमना ऑटो की सक्रियता और प्रशासन की सख्ती और समर्थकों की सहयोग से ग्रामीणों के विरोध को नजर अंदाज करते हुए बाउंड्री और घेरा बंदी का कार्य किया जा रहा है । नक्शा के अनुसार रास्ता दिलाने के लिए ग्रामीण उम्मीदो के साथ क्षेत्र के विधायक एवं राज्य के परिवहन सह कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। ज्यों ही आशा निराशा में ग्रामीणों के बदली, ग्रामीणों ने जमुना ऑटो प्रबंधन को समर्थन देने वाले झामुमो नेता और ग्राम प्रधान का सैकड़ो की संख्या में जुटकर ग्रामीणों ने पुतला फूंक कर विरोध किया। ग्रामीणों के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने तरीके से अपनी उपस्थिति दिखा रहे हैं। मौके पर जिले के पदाधिकारी के निर्देश पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, आदित्यपुर थाना प्रभारी ,गम्हरिया थाना प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी , पुलिस बल के जवानो के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं। वही पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन करने बीजेपी के नेता एवं जयराम महतो -झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष मोर्चा, बिरसा सेना के नेता पहुंच कर समर्थन दे रहे हैं। वहीं प्रशासन जमना ऑटो प्रबंधन की जमीन को घेराबंदी कर दखल कब्जा करा रही है। जिसे लेकर ग्रामीण राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में नेताओं के साथ दबाव बनाने और रास्ता लेने में लगे हुए हैं। वही कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा भी स्टे के लिए खटखटाया जाएगा। जिसकी रणनीति बन रही है। देखना अब यह है कि, इस खेल के मैदान और रास्ते आने वाले चुनाव में बहुत खेल करते हुए,बहुत रंग भी दिखाएंगे। जिसको लेकर सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की बैठक होने की बातें कहीं जा रही है।
![Description of Image](https://therashtriyanews.com/wp-content/uploads/2024/08/ads.jpeg)
February 13, 2025 12: 43 am
Breaking
- डीएसपी से सीनियर डीएसपी बने 38 अधिकारी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना।
- जेमको में सीमेंट लदा ट्रक के चपेट में आने से पिता पुत्री की मौत , पुत्र गंभीर, टायर जला कर लोगों ने किया घंटों सड़क जाम।
- राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ी कार्रवाई: दो माह में तीन अफसरों पर गिरी गाज, एक को मिली निंदन की सजा।
- रूपनडीह गांव में दो पक्षों के बीच झड़प, पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल।
- जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस का हुआ वार्षिक खेल-कूद का आयोजन ।
- आदित्यपुर : बाबा तिलकामांझी की 275वीं जयंती मनी।
- जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से हड़कंप, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल।
- बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर अपर विकास आयुक्त ने की बैठक, दिया ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने पर जोर।