जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर को हुए आइसक्रीम फैक्ट्री पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है,इसे लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गोविंदपुर के गरुड़बासा स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक नवीन कुमार सिंह ने गोविंदपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई थी,कि 18 नवंबर के रात्रि में नामजद अभियुक्तों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है,जिसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर घटना की जांच करते हुए, अपराधियों के घर पकड़ का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार। अभियुक्तों में गोविंदपुर के रहने वाले रोहित लोहार उर्फ गोड बाबा,घोड़ाबांधा के रहनेवाले गौरव गोस्वामी और बिरसानगर रहने वाले अमन महतो शामिल है।
एसएससी ने बताया की उनके द्वारा बताए गए घटना के अनुसार घटना से कुछ दिन पूर्व वे लोग आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी करने की नीयत से गए थे,जहां नवीन कुमार ने उन्हें डांट फटकार लगाई थी उसी के बदले स्वरूप घटना के दिन सभी शराब के नशे में जाकर वहां फायरिंग की । गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद की है,गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।