सरायकेला: छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में बैठक कर ग्रामीणों द्वारा रैयती जमीन से जिसको कोई केवल ले जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध किया गया। ग्रामीणों द्वारा बिजली के केवल रैयती जमीन से होकर ले जाने को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। जुस्को द्वारा जबरदस्ती रैय्ती जमीन पर बिजली का केवल ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका रैयतो एवं ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। प्रशासन और जुस्को द्वारा रैयतों को ना तो कोई जानकारी दी गई थी और ना ही कोई नोटिस। बैठक में महादेव महतो, रंजीत महतो, देवेंद्र नाथ महतो, मोतीलाल महतो, मनोज महतो, साधु महतो, चंद्रनाथ महतो, शिवनाथ महतो, बसंत महतो, हेमंत महतो, आमीन चंद्र महतो आदि उपस्थित रहे। जुस्को को अगर बिजली के केवल और खंबे गाड़ने हैं तो साझेदारी से कार्य करना होगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए जबरदस्ती केबल ले जाने का विरोध किया है।
November 25, 2024 5: 10 pm
Breaking
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को एसडीपीओ ने लिया गंभीरता से ,कहा होगी करवाई, स्थानीय थाना को दिया निर्देश।
- जेडीयू ने निभाई गठबंधन धर्म, सरायकेला और जमशेदपुर सीट पर मिली विजय।
- नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज शुरू।
- मामा घर जगद्धात्री पूजा में आई नाबालिग युवती दस दिनों से लापता, थाना में शिकायत के बावजूद नहीं मिली है कोई सुराग।
- आदित्यपुर का भवन निर्माण ईई कार्यालय सब्जी गोदाम में तब्दील, स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण विभाग से की शिकायत।
- कतरासगढ़ स्टेशन पर तत्काल टिकट व्यवस्था में दलालों और गुंडा तत्वों का कब्जा, यात्रियों की सुरक्षा खतरे में।
- 11माह के बच्चे के साथ ठंड में भटक रही महिला,अपने ही घर में रखवाने के लिए प्रशासन से लगा रही है गुहार।
- दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में कल।