जमशेदपुर:जमशेदपुर का कदमा स्थित ADL सोसाइटी का मल्टीपरपज हॉल और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें समिति के प्रेसिडेंट Y ईश्वर राव, महासचिव K नागेश नायडू, टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारी एवं दक्षिण भारतीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनके मौजूदगी में पंडित के मंत्र उच्चारण के बीच भूमि पूजन संपन्न कराया गया। इस मौके पर महासचिव ने जानकारी दी की 2022 में साकची से स्थानांतरण होकर कदमा परिसर में स्थापित हुआ था इसे लेकर काउंसिल के नियम अनुसार स्कूल का अपना हाल और ऑडिटोरियम सुनिश्चित होना है इसी के तहत यह निर्माण कराया जा रहा है।
वही स्कूल का निर्माण जुस्को के द्वारा कराया गया था इसलिए स्कूल अपने खर्चे से जुस्को को ही निर्माण कार्य सौंपा है। इधर अध्यक्ष ने बताया कि हाल और ऑडिटोरियम 1 एकड़ में कुल 12 करोड़ की लागत से तैयार होगा इसके बन जाने से स्कूल में होने वाले एक्टिविटी यहीं पर संपन्न होगी वही आम लोग भी सामाजिक कार्य के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे।