सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने प्रखंड स्तरीय आपूर्तिविभाग के पदाधिकारी को रेस करते हुए, खुद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर, राशन उपभोक्ताओं से जानकारी ले रहे हैं। दुकानदारों के साथ-साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर भी डीएसओ द्वारा उनके क्रियाकलापों पर नजर रखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो के सुदूर गांव के जायजा लेते हुए मिले शिकायत के आलोक में डीलरों की जांच करते हुए जमकर क्लास लगाई। जिले के विभिन्न प्रखंडों में किए गए जांच के आलोक में एक डीलर चाण्डिल प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पालना के जन वितरण प्रणाली दुकानदार, तपन चन्द्र माझी लाभुकों से पचिंग लेकर खाद्यान्न वितरण नहीं करने के कारण मांझी को निलंबित कर दिया गया है। अनु०सं० 35 / 98 द्वारा ई-पोश मशीन जन वितरण प्रणाली दुकानदार, तपन चन्द्र जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत माह अगस्त 2023 एवं सितम्बर 2023 का खाधान्न लाभुकों को वितरण नहीं करने के कारण जन वितरण प्रणाली दुकानदार 1. संतोषी माता महिला समूह अनुस० 09 / 1990 प्रखण्ड-गरिया, 2 जितेन्द्र दास, अनु०स० 01 / 2007. प्रखण्ड-गम्हरिया, 3. गृह लक्ष्मी महिला समिति अनुत्स० 133 / 2009, प्रखण्ड-गम्हरिया, 4. माँ दुर्गा जागृति समिति कुल अनु०सं० 14 / 2009, प्रखण्ड चाण्डिल, 5. गृहलक्ष्मी महिला समिति अनु०सं० 23 / 2009 प्रखण्ड राजनगर एवं 5 सागेन साकाम महिला समिति अनुसं० 31/ 2011. प्रखण्ड-राजनगर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है एवं वितरण प्रणाली दुकानदार 1 उपा नायक अनुसं० 06/2010, प्रखण्ड-खरसावाँ 2. अशोक कुमार प्रधान, अनु0सं0 23 / 87 प्रखण्ड-खरसावाँ 3. कार्तिक चन्द्र दास, अनु0नं0 192 / 85 प्रखण्ड-खरसाव तथा धीरेन्द्र नाथ सिंह, अनुसं0 37 / 88, प्रखण्ड-गम्हरिया का निलंबित कर दिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने बताया कि डीलरों की शिकायत मिली थी कि अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया जा रहा है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने कहा कि डीलरों को समय पर हर हाल में खाद्यान्न उपलब्ध कराने को निर्देश दिए गए है। अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।