रांची :- रांची जिले के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से मिल रहे राशन की जानकारी ले रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और डीलरों के साथ बैठक राशन उठाव और वितरण की जानकारी ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर में डीलरों के साथ बैठक किया गया ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अनूप भगत द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए डीएसओ प्रदीप भगत ने कहा कि लाभुको को राशन देने में कटौती न करें सही ढंग से राशन का वितरण करें एवं अपने दुकान के आगे नेम प्लेट लगायें अगर लाभुको के द्वारा किसी तरह की शिकायत राशन देने में गड़बड़ी करने की आती है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ उनका लाइसेंस भी रद किया जाएगा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के बाद डीलरों में हड़काम मचा हुआ है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि हर संभव, समय पर लाभुकों को राशन उपलब्ध कराया जाए।