सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में बालू माफियाओं की प्रशासन की खुली चुनौती, रोक सके तो रोक ले, शीर्षक से the राष्ट्रीय न्यूज़ में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसे जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने गंभीरता से लेते हुए, बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने और अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है। The राष्ट्रीयन्यूज़ में समाचार प्रकाशित किया गया था कि सरायकेला खरसावां जिले के बालू घाटों से बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध बालू के उत्खनन कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा बनाए गए टीम और स्थानीय प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बालू माफिया सीधे सीधे प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं, और कह रहे हैं रोक सके तो रोक ले हम तो करेंगे ही अवैध उत्खनन। प्रशासन भी माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कभी कभार छापामारी कर गाड़ियों को पड़कर चोट दे ही देती है। प्रशासन की दवा है कि लगातार कार्रवाई हो रही है, और और पकड़े भी जा रहे हैं। इसके बावजूद भी माफियाओ को डर नहीं है। बेखौफ दिन के उजाले में भी बालू की गाड़ियां सरपट सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे रही है। रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक आदित्यपुर में बालू का उत्खनन किया जा रहा है । वही दिन के उजाले में सापडा और गौरी घाट तरफ सरेआम उत्खनन कर सड़कों पर सरपट दौड़ते गाड़ियां देखी जा रही है। वहीं चर्चाओं के अनुसार कहा जा रहा है कि प्रशासन कार्रवाई के नाम पर आई वास कर रही है। प्रशासन चाहे तो एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है। प्रशासन लाख दावे कर ले की बालू की गाड़ियों पर रोक लगी है। कार्रवाई हो रही है। लेकिन ठीक इसके उल्टे सड़कों पर बालू की गाड़ियां सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं।
बालू माफियाओं द्वारा स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग को खुलेआम चुनौती दी जा रही है, और कहा जा रहा है कि हम उत्खनन करेंगे ही रोक सके तो रोक ले, स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग का काम है रोकना, और उत्खनन करना हमारा काम है। क्योंकि हम गाड़ियां लिए हैं तो चलाएंगे ही। देखना अब यह है कि स्थानीय प्रशासन कब तक इन माफियाओं के आगे यूं ही बने रहेंगे। जिले के अवैध खनन की हॉट और चर्चित घाट इन दिनों ईचागढ़ , आदित्यपुर चौका, तिरूलडीह, थाना क्षेत्र बना हुआ है। उसके साथ ही गम्हरिया, कांड्रा, राजनगर, चांडिल थाना, के सहित जिले के सभी बालू घाटों से भी बालू के अवैध उत्खनन बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहे हैं। The राष्ट्रीय न्यूज़ में प्रकाशित समाचार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के और अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में टीम बनाकर शीघ्र ही छापेमारी करने और कार्रवाई करने की बातें खनन निरीक्षक समीर ओझा द्वारा कहा गया।