सरायकेला (संजीव मेहता) : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एक युवती ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका युवती का नाम सोनाली कुमारी (19 वर्ष) है, जो जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा थी. मृतका के भाई राजू कुमार ने बताया कि युवती की शादी बिहार के नालंदा में तय हुई थी. वहीं पड़ोस के एक युवक द्वारा उसे लगातार परेशान किया जाता था और होनेवाले वाले दुल्हे को फोन कर दुष्प्रचार किये जाने का आरोप लगाया गया है. मृतका के पिता ने थाने में पड़ोस के युवक के खिलाफ पर उकसाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी को पड़ोस के रहने वाले परिवार संजीत पटेल, पंकज प्रसाद, पवन प्रसाद, अशोक प्रसाद, मुनिया देवी और अंजनी देवी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. दो दिन पूर्व शाम में संजीत पटेल के द्वारा जबरदस्ती उनके घर में प्रवेश कर डराया धमकाया गया था. इसी से परेशान युवती ने आत्महत्या की है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग की बातें सामने आ रही है. वैसे केवल युवक और उसके परिजनों पर मौखिक रूप से उकसाने का आरोप लगाया गया है. परिजन जब लिखित शिकायत करेंगे तब उसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.