सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम में साफ सफाई का कार्य कर रही क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यहां कार्यरत टीपर चालकों और सफाईकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके वजह से पूरे नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई कार्य दो दिनों से ठप है. सभी सफाईकर्मी वेतन वृद्धि और नियमित भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में हैं. आज से वे आदित्यपुर के नगर निगम के सफाई कर्मी और टीपर चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे निकाय क्षेत्र में कचरा उठाव पूरी तरह ठप हो गया है. बता दें कि इन सफाईकर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे सभी सफाईकर्मी नाराज हैं. संवेदक के बार- बार आश्वासन के बाद भी जब इन्हें वेतन नहीं मिला तो अंततः आज बुधवार से इन्होंने भी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताली सफाईकर्मियों और टीपर चालकों ने कहा कि विगत दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संवेदक क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड न तो समय पर वेतन का भुगतान कर रही है न ही उनके मानदेय में वृद्धि कर रही है. बार- बार अनुरोध के बाद भी जब उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जबतक उनका बकाया भुगतान नहीं होता वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे. इसी संवेदक का ठेका मानगो नगर निगम भी चलता है, जिससे वहां के भी सफाईकर्मियों ने साथ के हड़ताल कर दिया है. इन हड़ताली सफाई कर्मियों को पूर्व पार्षद नीतू शर्मा का समर्थन मिला है. इनकी मांग को नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने अपना नैतिक समर्थन दिया है।
उन्होंने सफाई कर्मियों और टीपर चालकों की मांग को जायज बताया और कहा कि विगत कई सालों से टीपर चालक और सफाई कर्मी वेतन बढ़ाने और नियमित भुगतान की मांग कर रहे हैं।हर बार इन्हें आश्वासन देकर छला जाता रहा है, मगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है जो गलत है. इनकी वजह से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ- सफाई का काम होता है. उनके हड़ताल पर चले जाने से कचरा प्रबंधन का काम ठप पड़ गया है. नगर निगम प्रशासन और सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. बता दें कि एक ओर जहां निकाय क्षेत्र में स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों ने अब हड़ताल कर दिया है जिससे इस अभियान को विराम लग गया है।