सरायकेला:विगत 10 सितम्बर से बिरसा सेवा प्रकल्प द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य को गति देने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को दश दिवसीय प्रशिक्षण आदित्यपुर आर आई टी मोड़ स्थित गंगोत्री नर्सिंग होम में डॉ भोला लोहार एवम डॉ जे एन दास जी के देख रेख में डॉक्टरो के विशेष पैनल द्वारा 17 महिलाओं को प्राथमिक उपचार तथा स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया साथ में उन्हें प्राथमिक उपचार एवं जांच हेतु रक्त चाप जांच के लिए डिजिटल प्रेशर मशीन,सुगर जांच कीट, औक्सीजन लेबल जांच कीट, हेमोग्लोविन जांच कीट, किडनी ट्रे तथा प्राथमिक उपचार हेतु अन्य आवश्यक सामग्री दिया गया इस कार्यक्रम का समापन आदित्य गार्डन में 20 सितम्बर को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विश्व हिन्दू परिषद् के पटना क्षेत्र संगठन मंत्री (झारखण्ड, बिहार) माननीय आनंद पाण्डेय जी, पटना क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख माननीय उपेंद्र कुशवाह जी, झारखण्ड प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख श्रीमान संजय चौरसीया जी, मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता जी, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख भगवान सिंह जी, सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी जी, संकर राव जी, मिथलेश महतो जी, अवतार सिंह परमार जी, मुनिलाल महतो जी, खंरसंवा जिला अध्यक्ष राजू चौधरी जी, जमशेदपुर महानगर मंत्री चंद्राका भगत जी तथा अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
November 24, 2024 3: 06 am
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।