गया : बिहार के गया जिले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रखंड सचिव और चिरैला पंचायत के उपमुखिया महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, महेश मिश्रा बुधवार रात एक आयोजन में शामिल होने गए थे, तभी घात लगाए हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। वारदात के बाद बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि चुलीहारा बीघा गांव के निवासी कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका महेश मिश्रा से संपत्ति को लेकर पुराना विवाद था, जिसके चलते झगड़े के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके चलते पुलिस ने गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी है। माहौल को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी अरविंद किशोर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।