Saraikela (संजीव मेहता) : रेलवे ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. बिहार में रेलवे 164 आरओबी आरयूबी बनाने के साथ रेलवे ने 157 आरओबी को पूर्ण रूप से अपने खर्च पर बनाने की स्वीकृति दी है. बता दें कि रेलवे समपार फाटकों पर होने वाले हादसों को देखते हुए इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी की है. इसे देखते हुए राज्य के सभी जिले में महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाने का निर्णय लिया है.
रेलवे की हरी झंडी के बाद अब सभी जिले के जिला पदाधिकारी को इसके लिए मंतव्य के साथ एनओसी और अनुशंसा देनी है. इस संबंध में राज्य के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने सभी जिले के जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजा है..अपर मुख्य सचिव ने पत्र के साथ जिलों में बनने वाले आरओबी और आरयूबी की सूची भी जारी की है. यहां एक साथ 164 आरओबी आरयूबी बनाए जाएंगे. ये सभी निर्माण रेलवे के समपार फाटकों पर कराए जाएंगे. रेलवे ने 157 आरओबी को पूर्ण रूप से अपने खर्च पर बनाने की स्वीकृति दी है. इनमें कुछ आरयूबी भी होंगे. इसके अलावा सात समपार फाटक पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय बनाएगा.
जिलावार समपार फाटक जहां बनेगा ROB या RUB-
1. अररिया : रामपुर मोड़-जोगबनी, मीरगंज-जोगबनी, पोठिया-सुभाष चौक, जलालगढ़ -कुसीयारगांव, अररिया कोर्ट से चंद्रदेई रोड, अररिया स्टेशन से लिंक रोड के बीच।
2. औरंगाबाद : पचरुखिया-फेसर-औरंगाबाद रोड, जखिम बागहोई-कुसा के बीच।
3. सहरसा : थाना चौक से तिवारी टोला रोड में (सहरसा-बैजनाथपुर खंड), थाना चौक से तिवारी टोला रोड में (सहरसा-पचगछिया खंड), बरियाही बाजार से सहरसा बायपास रोड में, शिवपुरी ढाला से चर्च सिमराहा रोड, सहरस-सलखुआ रोड, बैजनाथपुर-लिटियाही वाया गम्हरिया, सिमरी बख्तियारपुर-सलखुआ रोड, सहरसा-सलखुआ रोड एवं कचहरी ढाला से पासवान टोला रोड, सहरसा-सोनबरसा कचहरी रोड।
4. सारण : छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण के बीच तीन समपार फाटक पर। इनमें दो एनएच-19 और एक छपरा-रेवाघाट रोड में। एनएच-19 आमी-दिघवारा रोड, बसडिला वाया जलालपुर-नगरा-साहपुर रोड, एनएच 19 में छपरा सेक्शन, मांझी-बरौली एसएच, तेजपुरवा हाल्ट ओर सिल्हौरी हाल्ट के बीच।
5. बेगूसराय : तेघरा बाजार से तेघरा स्टेशन के बीच, खगड़िया परिहारा बखरी रोड, मुंगेरघाट रसीदपुर रोड, हसनपुर-गढ़पुरा रोड, बेगूसराय वीरपुर संजात रोड, कोल बोर्ड रोड।
6. सिवान : न्यू सिवान-हसुआ रोड, एनएच-85 सिवान बाजार, दरौंधा-महाराजगंज रोड, पचरूखी-हरिहरनगर लालगढ़ रोड, जीरादेई से मैरवा के बीच।
7. भागलपुर : अकबरनगर शाहकुंड, जगदीशपुर-सन्हौला, खरीक चौरहार घाट।
8. किशनगंज : खगरा एयरपोर्ट रोड, किशनगंज-तैयबपुर-ठाकुरगंज-गलगलिया रोड (दो), तैयबपुर-पोठिया के बीच, पोठिया लिंक रोड, मुरलीगाछ से ठाकुरगंज रोड।
9. जमुई : लक्ष्मीपुर जिन्हारा धमना झाझा रोड, केनौत-रतनपुर रोड, केसोपुर-बोरवा रोड, बड़कीटांड से सिमुलतल्ला एनएच 333ए।
10. समस्तीपुर : समस्तीपुर-सरायरंजन-पटोरी रोड (दो), एसएच-55(समस्तीपुर-रोसड़ा-सागी-बेगूसराय रोड), वरुपुल-दलसिंहसराय-रोसड़ा-रसियारी रोड, दयाल चौक से मदुदाबाद रोड, समस्तीपुर-दलसिंहसराय के बीच, शाहपुर पटोरी से मोहिउद्दीननगर के बीच।
नाजिरगंज से दलसिंहसराय के बीच, तेजपुर-पूसा-गढ़िया रोड, मोतीपुर-इमलीचौक-सिलौत-गंडक रोड, विद्यापति नगर से बछवाड़ा के बीच, मोहिउद्दीननगर-विद्यापति धाम के बीच।
11. गया : जीटी रोड भलुआ से पहाड़पुर वाया केवला, गया-पटना-डोभी रोड, गया-परैया-गुरारू-कोइलवर रोड, गया-प्रेतशिला रोड।
12. कटिहार : एसएस (कटिहार-सोनौली, झौआ, सालमारी, बारसोई, बलरामपुर रोड), बलरामपुर से टेल्टा वाया महिषाल रोड, कुरूम गया घट्टा वाया बलिया बेलोन सालमारी रोड (दो), सपनी हसनगंज से भसना वाया चंद्रमा चौक रोड।
13. बक्सर : डीके कालेज रोड रेलवे क्रासिंग, नार्थ नई बाजार रोड।
14. पूर्णिया : एसएच77, एसएच 60, धमदाहा-बनमनखी रोड।
15. पश्चिमी चंपारण : बगहा-सेमरा रोड, छोटका पट्टी-बड़गांव से कदमहवा रोड, नरकटियागंज-बल्थर रोड, मरजादवा-गोखुला के बीच।
16.सीतामढ़ी : रीगा-मेजरगंज रोड, इंडो-नेपाल बोर्डर, मेजरगंज-ढेंग रोड, शंकर चौक-अमघट्टा रोड, नरहा-डुमरी रोड।
17. नालंदा : बिहारशरीफ-अस्थावां रोड, दनियावां-हिलसा-इस्लामपुर-हुलासगंज एसएच-4 (तीन), हिसुआ-खनवां रोड।
18. दरभंगा : डीबी नंबर चार, अललपट्टी-गंज रोड दरभंगा, गौसा घाट-भुसकाैल-लो आम रोड, दरभंगा-कुशेश्वर स्थान, जाले-मकिया रोड, जाले-घोगरहा चट्टी रोड, बिरौल से हरिनगर के बीच, कमतौल से अहिल्यास्थान।
19. जहानाबाद : एनएच 83, टेहटा एनएच83, मखदमपुर-बेलकुंडा सराय रोड, जहानाबाद स्टेशन से कचहरी के बीच, मखदुमपुर-सोनमा-हुलासगंज रोड, टेहटा-मखदुमपुर के बीच।
20. खगड़िया : महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज रोड, मानसी-हरदी-चौधारा (एसएच-95), खगड़िया-सोनमनखी घाट लिंक रोड।
21. पटना : एनएच-31 से गोशाला रोड और बाढ-मोकामा रोड, अगमकुआं-मारूफगंज रोड, खुसरूपुर से बख्तियारपुर के बीच, पुनपुन घाट से पुनपुन के बीच।
22. मधुबनी : मधेपुर-तमुरिया-अंधराठाढ़ी, फुलपरास-खुटौना-लौकहा एसएच 51, पंडौल हाई स्कूल-रामपट्टी के बीच, मधुबनी-बाबूबरही-खुटौना रोड, बिंदेश्वर स्थान-झंझारपुर-रामपुर-मोहना रोड।
23. मधेपुरा : वीरपुर-बलुआ-जदिया-मीरगंज-मुरलीगंज-उदाकिशुनगंज रोड।
24. गोपालगंज : एनएच 85 पर (दो), मैरवा कुचायकोट रोड, सासामुसा-बघउच राेड, सिधवलिया से झझवा रोड, सिवान-बरहरिया-सरफरा, हरखुआ-ख्वाजेपुर, हथुआ चीनी मिल रोड, मांझी-बरौली के बीच, बाबर अली पेट्रोल पंप से सोन्हवलियाय ढाला।
25. नवादा : नवादा बाजार रोड, बाघी-बरडिहा-बरबीघा रोड (दो), वारसलीगंज बाजार रोड, हिसुआ-खनवां रोड, राजगीर से तिलैया के बीच।
26. मुजफ्फरपुर : सबहा चौक-जहांगीरपुर रोड, बलिया-रमचंदरा वाया कुढ़नी रेलवे स्टेशन, दिघरा-चौक से बटलर रोड, मस्जिद चौक से काजीइंडा, पुरानी मोतिहारी रोड, कनोजर घाट से दुबहा रोड, बीबीगंज गुमटी।
27. वैशाली – जीएम आफिस-अदलपुर रोड, जंदाहा-मंगरू-बिठौली रोड, महनार स्टेशन रोड, बिदुपुर-राजापाकर-बेलकुंड सराय रोड, दिघीकला यादव-आदलपुर रोड, चांदपुरा-देसरी-गाजीपुर-महुआ रोड।
28. भोजपुर : आरा-सासाराम रोड, गहरानी से अगियाओी रोड।
29. मुंगेर : फुलका-बसौनी रोड(तीन), सोझी घाट-भगत सिंह चौक वाया डीजे कॉलेज।
30. लखीसराय – कजरा-सूर्यगढ़ा रोड, कजरा पीरी बाजार, पीरी बाजार-बसौनी रोड, शेखपुरा-लखीसराय-जमुई-देवघर रोड।
31. पूर्वी चंपारण : छपरा बहस-बिसनपुरवा रोड, चैलाहा बेला नहर रोड, रक्सौल से बेलाही रोड, मोतिहारी से सुगौली के बीच, सुगौली पिपरापट्टी रोड।
32. शेखपुरा : शेखपुरा-काजीचक के बीच, शेखपुरा-शाहपुर रोड।
33. रोहतास : नोखा-नासिरगंज रोड।
34. सुपौल : सुपौल-बीना रोड।