पटमदा : बोड़ाम प्रखंड की लावजोड़ा पीएचसी में 24 घंटे चिकित्सक व एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गुरुवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ बोड़ाम सीओ रंजीत कुमार रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भाजपा नेता ने कहा है कि बोड़ाम प्रखंड में कुल 12 पंचायत है। जिसका आबादी लगभग एक लाख है। इसके बावजूद बोड़ाम प्रखंड के पीएचसी के नाम पर न तो चिकित्सक मिला है और न ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं। ईलाज के नाम पर पटमदा के माचा सीएचसी से ही दो चिकित्सक सप्ताह में दो दिन ओपीडी खोलकर इलाज करते हैं। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग मरीज को प्राइवेट वाहन से माचा या एमजीएम अस्पताल लेकर जाते हैं।
जिससे गरीब आमजनता को आर्थिक नुकसान होती है। भाजपा नेता ने प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया या रात को अचानक हार्ट अटैक आया तो एम्बुलेंस के अभाव में घर में दम तोड़ देगी। इसका जिम्मेवार कौन होगा। सीओ ने भाजपा नेता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है।
जनहित में आपकी मांग को जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाऊंगा। मौके पर अजय महतो, अश्विनी गोप, मोहन महतो, चैतन सिंह, आकाश गोप, राजेश रविदास, लक्ष्मण रविदास व विश्वनाथ महतो उपस्थित थे।