गिरिडीह : गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के निर्देशन और निगरानी में गठित टीम द्वारा ने एक सनसनी खेज मामले का खुलासा और उद्वभेदन किया गया है। खुलासे और उद्वभेदन से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं ,और कहते हैं कि क्या जमाना आ गया है। जब बेटा बाप की साजिश रचकर हत्या कर रहा है। रिश्ते का खुलेआम कत्ल हो रहा है ।। 05/09/2024 को थाना-ताराटांड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरीबाद, पंडरी निर्जन स्थान में अर्जुन यादव पे० स्व० प्रीतम महतो सा०- पंडरी थाना – ताराटांड़ की लाश मिली थी जिनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। मृतक के पुत्र के द्वारा ताराटांड़ थाना कांड संख्या-27/2024 दिनांक-05/09/2024 धारा-103(1) भा०न्या०सं० के अंतर्गत दर्ज कराया गया था। कांड की गंभीरता एवं कांड का त्वरित उद्भेदन / अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल कर गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानव सूचना के आधार पर कांड कारित के आरोप मृतक के पुत्र 1. अजय कुमार यादव पिता अर्जुन यादव सा०- ०- पंडरी, थाना- तारातांड एवं 2. बासुदेव यादव उम्र-45 वर्ष पिता-बाबूलाल महतो सा०- – फफूंदी, थाना-बेंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
कांड मे गिरफ़्तार अभियुक्तों ने कांड मे अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया मृतक के द्वारा गिरिडीह- टुंडी मुख्य सड़क के नजदीक स्थित पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट किया था जिससे मृतक का बेटा काफी नाराज था। कांड मे गिरफ्तार अर्जुन यादव (मृतक के पुत्र) के अनुसार उसके पिता के द्वारा पुश्तैनी जमीन को औने-पौने बेचा जा रहा था तथा पूर्व पिता का इलाज कराए जाने के कारण भी अजय यादव काफी कर्जे मे था। मृतक के द्वारा जमीन बेचकर पैसा अपने बेटे अर्जुन यादव को नहीं दिया जाता था। इन कारणों से मृतक का पुत्र अजय यादव काफी नाराज था इसलिए करीब 02 महिना पूर्व उसने अपने सहयोगी फफूंदी निवासी बासुदेव यादव को 70000/- रुपयों की सुपारी देकर अपने पिता अर्जुन यादव की हत्या करवाने की योजना बनाया। कांड के अभियुक्त अजय यादव के द्वारा वासुदेव यादव को अर्जुन यादव का हत्या करने के लिए दो महिना पूर्व सुपारी की पहली किश्त के रूप मे 32000/- रुपया दिया गया था। दिनांक-04/09/2024 के रात में दोनों अभियुक्तों के द्वारा योजना के अनुसार गिरिडीह बड़ा चौक स्थित एक दुकान से खरीदे गए फावड़ा के बेंत से ग्राम-झरीबाद, पंडरी स्थित निर्जन स्थान में मृतक के सर पर मारकर हत्या कर दिया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अभियुक्तों के बयान के आधार पर घटनस्थल से घटना प्रयुक्त फावड़ा का बेंत एवं कांड मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
घटना में प्रयुक्त करीब 2 फुट लंबा एवं 4 इंच मोटा लकड़ी का फावड़ा का बेंत 2. पल्सर मोटरसाइकिल निबंधन संख्याO JH 11 T7145 3. दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद दो मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। सोचिए हमारा समाज किस रास्ते पर चल रहा है। जहां आए दिन रिश्ते का कत्ल हो रहे हैं।