सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के झारखंड मुक्ति मोर्चा के भुण्डा बेसरा को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से समर्थकों में खुशी का माहौल है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता भुण्डा बेसरा संगठन के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। संगठन के प्रति जुझारूपन संघर्षरत और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़ होने का उन्हें लाभ मिला है ।
शुरुआती दौर से ही भुण्डा बेसरा ने पार्टी के प्रति अपने को समर्पित करते हुए कार्यकर्ताओ के बीच लंबे समय से पार्टी के प्रति कार्य करते रहा है। जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें, सरायकेला खरसावां जिले के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ते हुए खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर आनंद राव कृष्णा साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।