जमशेदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर किए जा रहे हैं तोड़फोड़ के विरोध में धीरे-धीरे भारत में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश व्याप्त होते जा रहा हैं। प्रतिदिन किसी न किसी हिंदू संगठनों के द्वारा प्रदर्शन कर वहां के प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में रविवार को जमशेदपुर के गोलमुरी स्तिथ केबल कंपनी के समीप से भारत सनातन समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष काला पट्टी लगाकर शामिल हुए और वहां से मशाल जुलूस के साथ गोलमुरी चौक पहुंचे ।जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त की।
इस दौरान महिलाओं ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की अभिलंब इस अत्याचार पर रोक लगाया जाय ,अब समय आ गया है आग्रह नहीं आर पार की लड़ाई लड़नी है। वही भारत के प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। उसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ भी कदम उठाए ताकि वहां के हिंदू और उनके धर्म स्थल सुरक्षित रह सके।