सरायकेला : खरकई नदी घाट, मौजा — नुवाडीह, ठसकपुर पंचायत में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी एवं एसडीपीओ समीर सवैया, की टीम और सरायकेला थाना प्रभारी के साथ मिलकर संयुक्त औचक छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 5 डोंगी नावों को नष्ट किया गया। यह अभियान अवैध खनन और खनिजों की चोरी पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से किया गया। एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि खनन माफिया द्वारा खरकई नदी में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था, जिससे नदी का पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित हो रहा था और आसपास के इलाके में जल स्तर घटने के कारण किसानों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। इस छापेमारी में कुल पांच डोंगी नावों को जब्त किया गया, जिनका उपयोग अवैध खनन के लिए किया जा रहा था। ये नावें नदी में बालू निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं। टीम ने नावों को नष्ट करते हुए खनन माफिया के खिलाफ सख्त चेतावनी दी।
इसके अलावा, अधिकारियों ने इलाके के अन्य अवैध खनन स्थल पर भी निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया। इस अभियान के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है। जिला खनन कार्यालय ने बताया कि यह कार्रवाई नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने और खनन से संबंधित अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।