सरायकेला : सरायकेला-खरसावाँ जिले के सखी-वन स्टॉप सेंटर और जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सरायकेला साहेबगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में आवासीय छात्राओं को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत एक क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सखी-वन स्टॉप सेंटर के कर्मी, विद्यालय के शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित रहीं। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, जिससे समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।