सरायकेला / (संजीव मेहता) : आदित्यपुर आद्योगिक क्षेत्र की अग्रणी लघु उद्यमियों की संस्था इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा सालगिरह माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इसरो का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूपेश कतरियार की अगुआई में झारखंड जीएसटी के अधिकारी सहायक आयुक्त विनय शंकर का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने जीएसटी में हाल ही में आये महत्वपूर्ण बदलाव, उद्यमियों के राहत हेतु केंद्र सरकार द्वारा कुछ पुराने मामलों के निष्पादन हेतु लाई गई एमनेस्टी स्कीम एवं उसके प्रभाव की चर्चा की और उद्यमियों को होने वाले कठिनाईयों से अवगत कराया। जिसके प्रतिउत्तर में विनय शंकर ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सचिव पंकज झा, सचिव सौरभ चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वर जायसवाल शामिल थे।