जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल में प्रशासनिक पदाधिकारीयो द्वारा असंवैधानिक तरीके से जमीन अधिग्रहण एवं स्थानांतरण करने के विरोध में 31 जुलाई को विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा कोल्हान बंद का आह्वान किया है। संगठन के दसाई माझी और इंद्रा हेंब्रम के नेतृत्व में जमशेदपुर के करनडीह चौक में पदयात्रा कर लोगों के बीच बंद की जानकारी दी और पोस्टर चिपकाए वही उनके द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारीयो एवं सरकार की ओर से आसंवैधानिक तरीके से सड़क निर्माण एवं विकास का हवाला देकर आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण एवं हस्तांतरित किया गया है। जिसमें अब तक कई ऐसे मामलों में भू स्वामियों को उचित मुआवजा भी नहीं दी गई है वही कोल्हन यूनिवर्सिटी में कई पद अब भी रिक्त है जिसे भरा नहीं गया।
इसे लेकर कई बार आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन सही दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई जिसे लेकर एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न आदिवासी संगठनों ने संयुक्त रूप से 31 जुलाई को पूरे कोल्हान बंद का आह्वान किया है। जिसमें आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवस्थाओं को बंद रखा जाएगा।