जमशेदपुर: आर्मी से लेकर अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने वाले अंतरराज्य गिरोह के 4 सदस्यों को जमशेदपुर पुलिस ने शिकायत के 8 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 29 जून 2024 को RIT थाना क्षेत्र के रहने वाले राघव मछुआ ने बिस्टुपुर थाना में उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलानेवाले नाम पर रुपए ठगी करने का शिकायत दर्ज कराई थी, वही आर्मी इंटेलीजेंसी के द्वारा भी इस तरह की शिकायत सामने आई.
जिसके बाद डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में SIT टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ की, साथ ही लखनऊ इंटेलिजेंसी रांची का भी सहयोग लिया गया,जिसके तहत बोकारो और आसनसोल से मनोज कुमार उर्फ अभय कुमार,दिनेश कुमार,दीपराज कुमार भट्टाचार्य उर्फ सोनू और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया,जिनका एकाउंट जांच करने पर 2022 से अबतक लगभग 2 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन किया गया जो जमशेदपुर के अलावा विभिन्न राज्यों के कई लोगों से ठगी की थी।इनके द्वारा विभिन्न विभाग के ऑफिसर कह, आर्मी,रेलवे,डॉक्टर सहित विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगी कर लेते थे।इनके पास से पुलिस ने कई फर्जी अधिकारी का कार्ड भी बरामद की है, एसएसपी ने कहा कि इस अंतर्राज्य गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।