जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग, इंटरनल कंप्लायंस कमेटी और स्पोर्ट्स काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम और लड़कियों व महिलाओं के लिए पोषण एवं स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के जेईएच ऑडिटोरियम, ब्लॉक आर्यभट्ट में आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रबुद्ध सदस्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ. जसबीर सिंह धंजल, रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) डॉ. अंगद तिवारी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. जसबीर धंजल ने कहा कि “नारी शक्ति को सशक्त बनाना केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।”
रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वस्थ महिला ही एक सशक्त समाज की नींव रख सकती है। इस प्रकार के आयोजन महिलाओं की सेहत और पोषण से संबंधित आवश्यक जानकारियों को प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अंगद तिवारी ने सभी उपस्थितजनों को महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कहा कि “आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, हमें उन्हें हर संभव सहयोग देना चाहिए ताकि वे अपने स्वास्थ्य और करियर दोनों में उन्नति कर सकें।”
मुख्य सत्र एवं विशेषज्ञ वक्ताओं के विचार
इस अवसर पर आंतरिक शिकायत समिति की पीठासीन अधिकारी डॉ. चारू वाधवा ने खेल पोषण विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक डॉ. विभा आचार्य का स्वागत किया, जिन्होंने महिलाओं एवं लड़कियों के लिए संतुलित आहार एवं पोषण पर एक महत्वपूर्ण सत्र का संचालन किया।
इसके बाद, सर्वाइकल कैंसर और इसके टीकाकरण पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. जिनु एनी जोसेफ ने अतिथि वक्ता डॉ. रुचिता सिन्हा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं रेड क्रॉस वैक्सीन सेंटर की विशेषज्ञ का स्वागत किया। डॉ. सिन्हा ने गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सत्रों के उपरांत प्रो. (डॉ.) एस.एस. रज़ी, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट और प्रो. जिनु एनी जोसेफ ने दोनों अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद, नर्सिंग छात्रों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर एक थीम प्रेजेंटेशन और रोल प्ले प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के समापन पर बी.एससी. नर्सिंग छात्रा नैन्सी सिन्हा ने आगंतुकों, वक्ताओं और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति की सराहना
इस आयोजन के लिए चेयरपर्सन प्रो (डॉ.) एस.एस. रजी, अध्यक्ष- प्रबंधन बोर्ड, डॉ. चारू वाधवा, पीठासीन अधिकारी- आंतरिक अनुपालन समिति, प्रो. जिनु एनी जोसेफ, प्रिंसिपल-स्कूल ऑफ नर्सिंग और डॉ. रूपा सरकार, अध्यक्ष-खेल परिषद ने आयोजन समिति की सराहना की। इस क्रम में विशेष रूप से सहायक प्रोफेसर पल्लवी शरीन टोपनो और नर्सिंग ट्यूटर सागरिका बारिक को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया।