सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली-रांगा माटी सड़क पर तुता मोड़ के पास शनिवार सुबह 7 बजे एक सड़क हादसा हुआ। पुरूलिया जा रही जंगल महल बस, जो पैसेंजर उठाने के लिए खड़ी थी, को पीछे से आ रहे अनियंत्रित सीमेंट लदे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस टक्कर में बस चालक विश्वनाथ दास गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक पैसेंजर का हाथ टूट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक को मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल पैसेंजर को एमजीएम मेडिकल अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। बस चालक विश्वनाथ दास ने बताया कि यदि बस के पिछले हिस्से में यात्री होते, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। उन्होंने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की कमी, जैसे स्पीड ब्रेकर और सतर्कता बोर्ड के अभाव को हादसे का मुख्य कारण बताया। स्थानीय लोगों ने डुमटांढ़ से झारूआ मोड़ तक स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।