राँची ( अर्जुन कुमार प्रमाणिक ) जिला के अनगड़ा अंचल मैदान में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन विकलांग संघ के जिलाध्यक्ष तबरेज अंसारी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रखण्ड प्रमुख दीपा उरांव अनगड़ा प्रखंड उपप्रमुख जयपाल हजाम प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोइ व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा प्रखंड प्रभारी एतवा उरांव जिला महासचिव शिवदास गोस्वामी पूर्व जिला परिषद सदस्य रंथा महली समाजसेवी छोटेलाल महतो रहें । दिव्यांग जनों के बीच खेलकूद मटका फोड़, साईकिल रेस, दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा इसमें सफल दिव्यांगो के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
दीपा उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही की अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर संकल्प लें, दिव्यांग जनों के आत्मसम्मान एवं अधिकारों के प्रति सजग रहकर उनकी मदद करेंगे।मौके पर उपस्थित जिला सचिव लीला देवी कोषाध्यक्ष राम दायल सिंह व अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहें ।