सरायकेला /(संजीव मेहता) :आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर नगर निगम एवं यातायात पुलिस आदित्यपुर के द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए गुरुवार 5 दिसंबर को खरकई पुल से होते हुए आकाशवाणी चौक , शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक एवं निगम जाने वाले रस्ते एस टाइप में मुख्य सड़क एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पूर्व में दिनांक 2/12/24 को माइकिंग किया गया था, जिसमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. बता दें कि आए दिन जाम एवं दुर्घटना की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाना है. खरकई पुल पर फल बेचने वाले ठेले की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी पूर्व में भी कई बार हटाया गया था लेकिन स्थिति यथावत बन जा रही है. इस गंभीरता को ध्यान रखते हुए ही 3 दिन पहले यातायात प्रभारी एवं निगम के द्वारा संयुक्त अभियान चलते हुए जुर्माना अधिरोपित किया गया था. साथ ही पुनरावृति होने पर नगरपालिका अधिनियम एवं यातायात नियमानुसार कार्यवाई जारी रहेगी. आज माइकिंग के उपरांत अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है. माइकिंग आदित्यपुर नगर निगम के आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक एवं निगम जाने वाले रास्ते एस टाइप में मुख्य सड़क एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने हेतु माइकिंग किया गया. इसमें कई बड़े दुकानदारों एवं छोटे दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सड़क के भाग को कब्जा कर स्टॉल एवं शेड निर्माण किया गया है. जिस से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. आदित्यपुर थाना के ठीक सामने ही मुख्य सड़क का अधिकांश भाग पर बांस बल्ली से संरचना कर एवं दूसरी तरफ सब्जी वालों का कब्जा होने से रास्ता पूरा संकीर्ण हो गया है।
शेरे पंजाब में लोहे का स्टॉल लगा कर स्थाई रूप से कब्जा कर लिया गया है. जिस के कारण सर्विस मार्ग में राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए पहले भी माइकिंग कर सभी को 24 घंटे में स्वतः से अतिक्रमण हटाने का आज निर्देश दिया गया. उसके उपरांत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कार्रवाई किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला से दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र. बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिनके देखरेख में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।