सरायकेला : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटो क्लस्टर परिसर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अगले 1 दिसंबर से आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लोगों को मिलेगा. इस बात की जानकारी हॉस्पिटल के चेयरमैन एमएम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल में अगले साल से हार्ट सर्जरी को लेकर एडवांस तकनीक पर आधारित कैथ लैब और कैथ ओपीडी की सुविधा मरीज को प्राप्त हो सकेगी. उन्होंने बताया कि दोनों ही स्वास्थ्य सुविधा अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पताल में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज ऑपरेशन किया जा रहा है. चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि सर्जरी के क्षेत्र में अस्पताल को रोजाना उपलब्धि हासिल हो रही है. इसी कड़ी में बीते 2 नवंबर को जमशेदपुर गोलमुरी निवासी 85 वर्षीय महिला कैलाश गांधी की कमर टूटने पर हिप ज्वाइंट सर्जरी का सफल ऑपरेशन डॉक्टरो के कुशल टीम ने किया है.
उन्होंने बताया कि महज 44 हज़ार के खर्चे पर इस सर्जरी को डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया है.वहीं अस्पताल के गायनिक विभाग में 11 नवंबर को सरायकेला सदर अस्पताल से रेफर की गई खरसावां पदमपुर के रहने वाली महिला मरीज सुनीता सिंह के जुड़वा बच्चे के सिजेरियन ऑपरेशन को भी कुशल डॉक्टरों की टीम ने पूर्ण किया है. जिसका खर्च महज 25 हजार आया. मदन मोहन सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से कई योजनाएं हैं. बता दें कि अगले साल 150 सीट पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी. इस मौके पर सोसाइटी के चैयरमेन एमके झा, अस्पताल मैनेजर केके सिंह आदि मौजूद थे.