सरायकेला : आदित्यपुर थाना रोड में अवस्थित भवन निर्माण ईई (कार्यपालक अभियंता) का कैम्प कार्यालय इन दिनों सब्जी गोदाम में तब्दील हो गया है. सब्जी गोदाम बनने के वजह दूसरी ओर गंदगी का ढेर भी लग गया है. इस बात की लिखित शिकायत पिछले दिनों भाजपा नेता बिशू महतो ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरायकेला जाकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से की थी लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. लिखित शिकायत में आदित्यपुर के कैम्प कार्यालय को सब्जी गोदाम से मुक्ति दिलाने और कार्यालय परिसर को साफ कराकर वहां विभाग की एक्टिविटी शुरू करने की मांग की गई थी. बता दें कि इससे आसपास के लोगों को बदबूदार दुर्गंध से परेशानी हो रही है. कभी भवन निर्माण विभाग का यह कैंप कार्यालय गुलजार हुआ करता था.
यहां विभाग के कनीय अभियंता शारदा नंद प्रसाद रहते थे. वे अपना आवासीय कार्यालय यहां चलाते थे, लेकिन 2020 में उनकी मौत कोरोना से हो गई, जिसके बाद उनके परिवार के लोग यह आवास छोड़ अन्यत्र चले गए हैं. आज उनके जाते ही यह परिसर पूरी तरह से गंदगी का भंडारा बना हुआ है, साथ ही अवैध रूप से ठेले वालों का कब्जा हो गया है. बताया जाता है कि यहां ठेले रखने के एवज में प्रति ठेला केयर टेकर के द्वारा राशि वसूली जाती है. शिकायत करने वालों में भाजपा नेता के साथ ब्राह्मण टोला के माइकल महतो, अरुण आचार्या, शांतनू श्यामल, राजेश गोप, जीतेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।