सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराध और अड्डेबाजी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता सक्रिय हो गया है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस मोटरसाइकिल गठित दस्ता टीम द्वारा कई क्षेत्रों में अभियान चलाया। इन क्षेत्रों में गम्हरिया लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर इमली चौक, सालडीह बस्ती, मुस्लिम बस्ती, शेरे पंजाब चौक समेत अन्य स्थानो पर अभियान चलाया गया। पुलिस मोटरसाइकिल गठित दस्ता की इस टीम का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों, अड्डेबाजी, मनचलों की हरकतों और अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाना है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उठाया गया है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने उन स्थानों को प्राथमिकता दी है, जहां अवैध गतिविधियां और अपराध ज्यादा हो रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे आदित्यपुर क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है और इसे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने का एक सकारात्मक प्रयास बताया है।