डेहरी(रोहतास) : डालमियानगर थाना क्षेत्र स्थित आवासीय क्वार्टर में ओवरलोड बालू लदे वाहनों के लगातार परिचालन से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाई कोर्ट ने इस रास्ते से ओवरलोड बालू वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अवैध परिवहन जारी है।
हाई कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा पालन बताते चलें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद 8 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने इस क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई थी। इसके तहत राजस्व पदाधिकारी तौकीर अहमद की देखरेख में जगह-जगह गड्ढे खोदे गए थे और लोहे के पिलर लगाने की भी योजना बनी थी। लेकिन सारी कार्रवाई के बावजूद शाम होते ही ओवरलोड बालू वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का विरोध, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस अवैध गतिविधि से परेशान होकर स्थानीय क्वार्टर वासी प्रशांत कुमार, धीरज अग्रवाल, रोहित, रंजन कुमार, मनोज, आलोक कुमार, कविता देवी, शीला पार्वती सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि झंडा चौक के मैदान होते हुए ये भारी वाहन स्कूल के रास्ते से गुजरते हैं, जिससे बच्चों को भी परेशानी हो रही है।
छात्रों ने भी किया विरोध, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
परिचालन से हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि इन भारी वाहनों के कारण सड़कें जर्जर हो रही हैं, धूल-धुआं फैल रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाई कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए और अवैध बालू परिवहन को तुरंत रोका जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।