जमशेदपुर : जमशेदपुर में आपसी समन्वय से दो राजनीतिक दलों के बीच बवाल होते होते टल गया।हुआ यूं कि बारीडीह चौक स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा का संपर्क कार्यालय के समीप होर्डिंग बोर्ड में पार्टी के द्वारा सरहुल,रामनवमी का शुभकामनाएं वाला बैनर लगाया गया था,लेकिन आज सबेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देखा कि jmm के बैनर को हटा कर आम आदमी पार्टी का बैनर लगा दिया गया,जिस के विरोध में धीरे धीरे पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे,इसे लेकर सिदगोड़ा jmm समिति के अध्यक्ष बिशु ने आप पार्टी द्वारा किए गए.
इस कार्य का निंदा करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर वाली सरहुल,रामनवमी वाला बैनर लगाया गया था रात 10 बजे तक बैनर लगी हुई थी लेकिन सबेरे देखा की आप पार्टी का बैनर लगा हुआ है साथ ही jmm के बैनर भी फटा हुआ है। बिशु ने कहा कि आप पार्टी के नगर अध्यक्ष को इसकी जानकारी देते हुए अविलंब jmm के बैनर को यथास्थिति होर्डिंग बोर्ड में लगा देने को कहा गया है,अन्यथा पार्टी अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।
इधर आप पार्टी के नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि बैनर को लेकर ऐसा कोई विवाद नहीं है,जहां पार्टी का बैनर लगा है वहां कई वर्षों से आप पार्टी का ही बैनर लगता आया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी का बैनर नहीं लगे होने के कारण jmm के लोगों ने वहां शुभकामनाएं वाला बैनर लगा दी, जब आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देखा तो jmm का बैनर हटा कर अपना लगा दी।इसे लेकर jmm के लोगों ने उनसे संपर्क कर 10 अप्रैल तक लगे रहने का आग्रह की है,जिसपर उनके बातों को मान ली गई है,अब बैनर को लेकर दोनों पार्टी में कोई विवाद नहीं है और उनके बैनर को भी लगा दिया गया है।फिलहाल आपसी सामंजस्य से दो पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाला विवाद उभरने से पूर्व ही समाप्त हो गया जो अमन चैन वाली जमशेदपुर के लिए सुखद अहसास है।