सरायकेला / (संजीव मेहता) : आदित्यपुर 2 एलआईजी मैदान में 28 जनवरी से बालाजी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के मंडप निर्माण के लिए गुरुवार को भूमिपूजन हुआ। जिसमें यजमान के रूप में अमित सिंह, राजकुमार सिंह, ज्योतिषाचार्य रजनीश, संजय, अमन आदि मौजूद रहे। महायज्ञ के प्रधान यज्ञाचार्य रमेश उपाध्याय शास्त्री ने बताया, कि इस महायज्ञ को 5 आचार्यों का समूह वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कर्मकांड सम्पन्न कराएंगे।
रमेश उपाध्याय शास्त्री ने बताया कि 28 जनवरी को गाजे बाजे के साथ सैंकडों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी। उसी दिन पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश, गणेश पूजन होगा। 29 जनवरी को वेदी पूजन, देव पूजन, अधिवास पूजन जबकि 30 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति, सुंदरकांड औऱ रात्रि जागरण के साथ महायज्ञ सम्पन्न होगा।