बिहार : साकेत सिंह मुजफ्फरपुर में बेलगाम, बेखौफ अपराधियों का तांडव दिनदहाड़े बदस्तूर जारी है। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया बाया नदी पुल के पास एकबार फिर अपराधियों का तांडव और गोलियों की तड़प तड़तडाहत देखने को मिला है। बेलगाम बदमाश अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र को दहला दिया है, जिसके बाद भगदड़ मच सा गयी। इस दौरान लोगों दौड़ते भागते जान बचाकर छिपते और छिपकर अपनी जान बचायी। घटनास्थल से 4 खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी जप्त किया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुंशी के पद पर पवन शाही नामक व्यक्ति कार्यरत हैं। घटना के वक्त वे पत्नी और छोटे बेटे के साथ घर में खाना खा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए और फिर बड़े बेटे सूरज शाही को आवाज देने लगे, जिसके बाद जैसे ही दरवाजा खुला, तभी अपराधी ताबड़तोड़ गोलीया बरसाने लगे। इस दौरान 6-7 गोली चलाने के बाद अपराधी जैतपुर की तरफ भाग निकले। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि पूरे विवाद के पीछे जमीन विवाद का मामला है।
घटना को लेकर पवन शाही ने बताया कि पहले ही जमीन का विवाद चल रहा है। इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किया गया है। वहीं, पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमे दो व्यक्ति को संदेह के आधार पर नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है, और पुलिस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखते हुए सीसीटीवी को कंगाल रही है।