रांची: झारखंड में शराब घोटाले को लेकर लगातार नेताओं अधिकारियों से इडी पूछताछ कर रही है। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने चौथी बार इडी के समक्ष पूछताछ में कई नेताओं के नाम शराब कारोबार में निवेश करने सहित कई राज उगले हैं ।जिसको लेकर इडी कई नेताओं से पूछताछ करने के लिए समन भेजने की तैयारी में है। इडी ने शराब घोटाले को लेकर 23 अगस्त को एक साथ रांची धनबाद गिरिडीह देवघर गोड्डा जामताड़ा दुमका और कोलकाता में एक साथ 32 जगहो पर छापेमारी की थी। जिसमें झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव ,वाहन कारोबारी विनय सिंह, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, योगेंद्र तिवारी के भाई समरेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों के ठिकाने पर एक साथ छापामारी की गई थी। छापामारी के बाद से लगातार इडी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर रही है। योगेंद्र तिवारी के अलावे योगेंद्र तिवारी के भाई समरेंद्र तिवारी, रांची निवासी विनय कुमार सिंह, देवघर निवासी अभिषेक झा, सहित वित्त मंत्री के बेटे रोहित उरांव के मोबाइल डाटा को गहनता से कंगाल रही है। योगेंद्र तिवारी द्वारा उगले गए पूछताछ में राज से राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।